वॉलमार्ट किस देश की कंपनी है – Walmart Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है वॉलमार्ट किस देश की कंपनी है और वॉलमार्ट का मालिक कौन है. यहाँ हम Walmart Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

वॉलमार्ट किस देश की कंपनी है

वॉलमार्ट अमेरिका का ई-कॉमर्स व रिटेल किराना स्टोर है. इसके फाउंडर सैम वाल्टन है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने वॉलमार्ट की स्थापना 2 जुलाई 1962 में अर्कांसस, अमेरिका से की थी. Walmart का हेडक्वार्टर अमेरिका के बेंटनविल शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. वॉलमार्ट कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Sam Walton है.

  2. Walmart की स्थापना कब हुई थी?

    वॉलमार्ट की स्थापना 2 जुलाई 1962 में अमेरिका में की गई थी.

  3. वॉलमार्ट का मुख्यालय कहाँ है?

    Walmart का मुख्यालय Bentonville, Arkansas, United States में है.

  4. Walmart कहाँ की कंपनी है?

    वॉलमार्ट अमेरिका की कंपनी है.

  5. वॉलमार्ट का सीईओ कौन है?

    Walmart कंपनी के सीईओ Doug McMillon है और ये 1 फरवरी 2014 से वॉलमार्ट कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

वुडलैंड किस देश की कंपनी है

विकिपीडिया किस देश की कंपनी है

Leave a Comment