डिश टीवी किस देश की कंपनी है – Dish TV Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है डिश टीवी किस देश की कंपनी है और डिश टीवी का मालिक कौन है. यहाँ हम Dish TV Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

डिश टीवी किस देश की कंपनी है

डिश टीवी भारत की सीधा प्रसारण उपग्रह सेवा प्रदाता कंपनी है. इसके फाउंडर वीडियोकॉन ग्रुप और एस्सेल ग्रुप है और ये भारतीय कंपनी है इन्होंने डिश टीवी की स्थापना 2004 में उत्तर प्रदेश से की थी. Dish TV का हेडक्वार्टर भारत के नॉएडा शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. डिश टीवी कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Videocon Group और Essel Group है.

  2. Dish TV की स्थापना कब हुई थी?

    डिश टीवी की स्थापना 2004 को भारत में की गई थी.

  3. डिश टीवी का मुख्यालय कहाँ है?

    Dish TV का मुख्यालय Noida, Uttar Pradesh, India में है.

  4. Dish TV कहाँ की कंपनी है?

    डिश टीवी भारत की सीधा प्रसारण उपग्रह सेवा प्रदाता कंपनी है.

  5. डिश टीवी का सीईओ कौन है?

    Dish TV कंपनी के सीईओ Anil Dua है और ये 17 मई 2017 से डिश टीवी कंपनी में काम कर रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

जारा किस देश की कंपनी है

ज़ेब्रोनिक्स किस देश की कंपनी है

Leave a Comment