मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है – Maruti Suzuki Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है और मारुती सुजुकी का मालिक कौन है. यहाँ हम Maruti Suzuki Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

मारुती सुजुकी किस देश की कंपनी है

मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत की कंपनी है परन्तु सुजुकी मोटर जापान की ऑटोमोबाइल्स कंपनी है. मारुती सुजुकी का नाम भारत और जापान की दोनों कंपनियों को मिलाकर रखा गया था. सुजुकी के फाउंडर Michio Suzuki है और ये जापान के स्थाई निवासी है व मारुती इंडिया के फाउंडर भारत सरकार है इन्होंने मारुती सुजुकी कंपनी की शुरुआत 1982 में गुडगाँव, भारत से की थी. Maruti Suzuki का हेडक्वार्टर भारत के नई दिल्ली में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. मारुती सुजुकी कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Government of India और Suzuki Motor Corporation है जो की जापान की कंपनी है.

  2. Maruti Suzuki की स्थापना कब हुई थी?

    मारुती सुजुकी की स्थापना 1982 को गुडगाँव, भारत में की गई थी और सुजुकी मोटर्स कंपनी जो की जापान की कंपनी है इसकी शुरुआत अक्टूबर 1909 में जापान से की गई थी.

  3. मारुती सुजुकी का मुख्यालय कहाँ है?

    Maruti Suzuki का मुख्यालय New Delhi, India में है.

  4. Maruti Suzuki कहाँ की कंपनी है?

    मारुती सुजुकी भारत की कंपनी है.

  5. मारुती सुजुकी का सीईओ कौन है?

    Maruti Suzuki कंपनी के सीईओ Kenichi Ayukawa है और ये 1 अप्रैल 2013 से मारुती सुजुकी कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

स्कॉर्पियो किस देश की कंपनी है

शेयरचैट किस देश का ऐप है

Leave a Comment