शेयरचैट किस देश का ऐप है – Sharechat Kis Desh Ka Hai

चलिए जानते है शेयरचैट किस देश का ऐप है और शेयरचैट का मालिक कौन है. यहाँ हम Sharechat Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

शेयरचैट किस देश का ऐप है

शेयरचैट भारत की सोशल मीडिया नेटवर्किंग ऐप है. इसके फाउंडर भानु प्रताप सिंह और इस ऐप की ऑथर अंकुश सचदेवा है और ये भारत के स्थाई निवासी है इन्होंने शेयरचैट कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 2015 में बैंगलोर, भारत से की थी. Sharechat का हेडक्वार्टर भारत के बेंगलुरु शहर में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. शेयरचैट कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Bhanu Pratap Singh है.

  2. Sharechat की स्थापना कब हुई थी?

    शेयरचैट की स्थापना अक्टूबर 2015 को बैंगलोर, भारत में की गई थी.

  3. शेयरचैट का मुख्यालय कहाँ है?

    Sharechat का मुख्यालय Bengaluru, Karnataka, India में है.

  4. Sharechat कहाँ की कंपनी है?

    शेयरचैट भारत की कंपनी है.

  5. शेयरचैट का सीईओ कौन है?

    Sharechat कंपनी के सीईओ भानु प्रताप सिंह है और ये 2015 से शेयरचैट ऐप में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

नाइके किस देश की कंपनी है

स्कोडा किस देश की कंपनी है

Leave a Comment