स्नैपड्रैगन किस देश की कंपनी है – Snapdragon Kis Desh Ki Company Hai

चलिए जानते है स्नैपड्रैगन किस देश की कंपनी है और स्नैपड्रैगन का मालिक कौन है. यहाँ हम Snapdragon Company से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में मैंने पूरी डिटेल में बताने की कोशिश की है.

स्नैपड्रैगन किस देश की कंपनी है

स्नैपड्रैगन अमेरिका की स्मार्टफ़ोन व कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कंपनी है. जो की प्रोसेसर और अन्य मोबाइल व कंप्यूटर पार्ट्स बनाती है इसकी मूल कंपनी का नाम Qualcomm है. इसके फाउंडर इरविन मार्क जैकब्स, फ्रैंकलिन एंटोनियो, एडेलिया ए कॉफ़मैन, एंड्रयू विटरबी, हार्वे व्हाइट, क्लेन गिलहौसेन और एंड्रयू कोहेन है और ये अमेरिका के स्थाई निवासी है इन्होंने स्नैपड्रैगन क्वालकॉम कंपनी की शुरुआत जुलाई 1985 में सैन डिएगो, अमेरिका से की थी. Snapdragon का हेडक्वार्टर संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में है.

कंपनी से रिलेटेड अन्य जानकारी:-

  1. स्नैपड्रैगन कंपनी का मालिक कौन है?

    इस कंपनी के मालिक Irwin Mark Jacobs, Franklin Antonio, Adelia A Coffman, Andrew Viterbi, Harvey White, Klein Gilhousen और Andrew Cohen है.

  2. Snapdragon की स्थापना कब हुई थी?

    स्नैपड्रैगन की स्थापना जुलाई 1985 को सैन डिएगो, अमेरिका में की गई थी.

  3. स्नैपड्रैगन का मुख्यालय कहाँ है?

    Snapdragon का मुख्यालय San Diego, California, United States में है.

  4. Snapdragon कहाँ की कंपनी है?

    स्नैपड्रैगन क्वालकॉम अमेरिका की कंपनी है.

  5. स्नैपड्रैगन क्वालकॉम का सीईओ कौन है?

    Snapdragon कंपनी के सीईओ Cristiano Amon है और ये 30 जून 2021 से स्नैपड्रैगन कंपनी में इस पद का कार्य संभाल रहे है.

दूसरी कंपनियों के बारे में भी पढ़े:

सोनालिका ट्रैक्टर किस देश की कंपनी है

लाइफबॉय किस देश की कंपनी है

Leave a Comment